Tuesday 1 March 2016

revision sheet for S A

आर्मी पब्लिक स्कूल , गोलकोण्डा 

पुनरावृत्ति पत्रिका १ 

दिए गए गद्य को पढ़ कर प्रश्नो के उत्तर दो :

भारत मे अप्रैल से लेकर जुलाई तक गर्मी रहती है। आम और तरबूज तो गर्मी के खास फल है। ठंडे पेयजल भी गर्मी के मौसम में अच्छे लगते है।  बच्चो के लिए तो आइसक्रीम गर्मी के मौसम का मज़ा दुगना कर देता है। लोग अधिकतर घर के अंदर पंखे, ए. सी तथा कूलर लगा कर बैठना पसंद  करते  है। कुछ लोग लोग गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ो पर जाना पसंद करते हैं। वहाँ की ठंडी एवं ताजी हवा का मज़ा लेते हैं। 

१ भारत में कौन - कौन से मौसम में गर्मी पड़ती हैं ?--------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

२ गर्मी में खाने वाले फल कौन - कौन से हैं ?--------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

३ गर्मी की छुट्टियों में लोग कहा जाना पसंद करते हैं ?--------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

४  लोग पहाड़ों पर किसका मज़ा लेते हैं ?--------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

६ दिए गए  गद्य में से  दो संज्ञा शब्द ढूंढ कर लिखो। --------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment